रविवार, 26 अगस्त 2012

फिक्र करा नादां... भोजपुरी सिनेमा के सिमटते व्यवसाय का एक विश्लेषण


वैसे यह एक शहर का ही मामला हो सकता है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे शहर मिजाज में एक दूसरे से बहुत भिन्न नहीं है. इसलिये इस एक शहर को उदाहरण के तौर पर विश्लेषित कर हम एक परिघटना का अध्ययन कर सकते हैं.
अरसे बाद बगहा में उतरने के बाद मैंने किसी सिनेमाघर में हिन्दी फ़िल्म लगे हुए देखा. बगहा में तीन सिनेमाघर है और बगहा क्षेत्र के जनसंख्या को देखते हुए उनका बाजार भी बड़ा है. स्थानीय कस्बा निवासियों के अलावा इलाके के सटे हुए गांवों के लोग और खास कर देहात और थरूहट के लोग बगहा आकर ही सिनेमा देखते हैं. बगहा पुलिस जिला भी है और अनुमंडल भी. बाजार है और ब्लाक भी. चहल पहल होती है और कारोबार अच्छा चलता है. मैंने देखा कि बगहा मे तीन में से दो हाल में एक में डब किया हुआ दक्षिण का सिनेमा दूसरे में हालिवुड और तीसरे में भोजपुरी सिनेमा लगा हुआ था. भोजपुरी सिनेमा जिस हाल में लगा हुआ था उसका नवीकरण हो रहा था और किसी तरह उसे कामचलाऊ फ़िल्में लगा कर चलाया जा रहा था ताकि हाल बन्द करने की नौबत ना आये और थोड़ी बहुत आय होती रहे. इस हाल में रोज सिनेमा बदलता रहा और  किसी भोजपुरी फ़िल्म का नंबर नहीं आया.
बिहार में अखबारों में भी सिनेमा के प्रदर्शन की सूचना छपी रहती है. अखबार का वह हिस्सा जो भोजपुरी फ़िल्मों से ही भरा रहता था, हिन्दी फिल्मों से भरा हुआ था और भोजपुरी की चल रही फ़िल्मों से अधिक आने वाली फ़िल्मों के विग्यापन अधिक थे जो आगामी दिनों में रीलिज होंगे.
बिहार में अभी सरकार द्वारा सिनेमा उद्योग को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और इस क्रम में उनको टैक्ससंबंधी और अन्य छूट भी दिये जा रहे हैं है इसलिये बहुत सारे सिनेमाघरों का जीर्णोद्धार हो रहा है. जीर्णोद्धार का मतलब है हाल में दी गई सुविधाओं का विस्तार और टेक्नोलजी से उनको समृद्ध करना. बगहा में तीन में से एक हाल ने व्यापक स्तर पर पुनर्निमाण किया है. दूसरे का चल रहा है और तीसरे का कुछ दिन पहले हो चुका है. इस सिलसिले में हाल में बेहतर प्रोजेक्शन और ध्वनि से लैस किया जा रहा है. हाल युएफ़ओ तकनीक से जुड़ रहे हैं. बेहतर तकनीक लगा लेने के बाद हाल ने अपने किराये में भी वृद्धि कर दी है. पहले जिस हाल का अधिकतम टिक्ट दर बीस रूपया भी नहीं था अब उस हाल का न्युनतम किराया है बीस रूपया और अधिकतम पचास रूपया. हाल के प्रबंधक के –अनुसार लोग टिकट खरीद रहे हैं और तीस रूपये का टिकट पहले बिक जाता है.  सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है और पान गुटखा खा कर थुकने पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. (कुछ दिनों पहले मोतीहारी के एक अच्छे सिनेमाघर संगीत में फ़िल्म् देखते हुए महसूस किया कि सबसे कड़ा मोर्चा हाल प्रबंधन के सामने साफ-सफाई का है. सिग्रेट पीने के लिये मना करने पर एक दर्शक से झगड़ा होते होते बचा) चित्रागंदा जो शहर का सबसे पुराना सिनेमा हाल है जिसका हाल ही में नवीकरण हुआ है के प्रबंधक ने स्वीकार किया कि परिवार सिनेमा में लौट है. अभी हाल ही में ‘राउडी राठौड़’ में उन्होंने वितरक को दो लाख पचहत्तर हजार रूपया शेयर दिया है, लाभांश में से जो. ‘एक था टाइगर’ भी वो लगाना चाहते थे लेकिन कमला टाकीज (अन्य स्थानीय हाल) ने इसमें बाजी मारी और अधिक कीमत देकर ले आया. कमला टाकिज ने लागत वसूलने के लिये टिकट दर भी बढ़ा दिया था लेकिन फ़िर भी लोग फ़िल्म देखने के लिये आये और बगहा में मैंने पहली बार अग्रीम बुकिंग की बात सुनी. अब ऐसी स्थिति में भोजपुरी सिनेमा के व्यवसाय का क्या होगा?  चित्रांगदा सिनेमा के प्रबंधक ने स्वीकार किया कि  पचास रूपया देकर कोई भोजपुरी सिनेमा शायद ही कोई देखेगा और् हमारा जोर हिन्दी सिनेमा पर ही है. ‘एक था टाइगर’ के साथ रीलिज हुई  दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म ‘एक बिहारी सौ पर भारी’ को हाल ने इसलिये लगाया क्योंकि उसे दूसरी फ़िल्म नहीं मिली.
कुछ वर्ष पहले तक स्थिति अलग थी. नई रीलिज हिन्दी फ़िल्में लगाने की हैसियत इन हाल मालिकों की नहीं थी. नई फ़िल्में बिहार में सिर्फ़ उस शहरों में लगती था जहां जिला मुख्यायालय हैं और बाजार बड़ा है. या रक्सौल जैसे शहर में जो सीमावर्ती इलाका है और नेपाल के कुछ दर्शक भी नई हिन्दी फ़िल्म देखने चले आते हैं. नई फ़िल्में कुछ दिनों के बाद जब इन शहरों से उतर जाती तब इन छोटे कस्बों का नंबर आता था. पहले लोग सिनेमा के पर्दे पर सिनेमा देखने चले भी जाते थे. केबल और वीसीडी का प्रचलन नहीं था और हाल कि स्थिति भी अच्छी थी. केबल और वीडियो के संक्रामक आगमन के बाद और हाल की स्थिति में गिरावट के बाद हिन्दी सिनेमा के लिये दर्शक जुटाना इन हाल के लिये मुश्किल हो गया. हिन्दी सिनेमा जब तक इन हाल में लगता तब तक उसे अन्य मध्यमों द्वारा देख लिया गया रहता. पायरेटेड सीडी से लोग घर बैठ कर अपनी सुविधा के अनुसार छोटे पर्दे पर ही सिनेमा देखने लगे. इससे कम मूल्य भी चुकाना पड़ता और हाल की गंदगी, सीलन भरे माहौल में नहीं जाना पड़ता था. और कस्बों का जो आभिजात्य और सामंती आचरण होता उसकी भी तुष्टी होती. ऐसे समय में भोजपुरी फ़िल्मों ने ही इन सिनेमाघरों  को बचाया था. कई सिनेमाघर मालिक इस बात को स्वीकारते हैं. यह वह समय भी था जब मल्टीप्लेक्स के दर्शकों को पकड़ने के चक्कर में हिंदी सिनेमा में वह मास अपील समाप्त हो रही थी. चुंकि एक बड़ा तबका उस कहानी और शिल्प से परिचित नहीं था इसलिये इन इलाकों में फ़िल्में भी धड़ाधड़ पिट रही थी. भोजपुरी फ़िल्मों के बाजार ने रंग पकड़ा. हमारे इलाके के बहुत सारे लोग आज भी सिनेमा देखने नहीं जाते, जो जाते थे उनमें से बहुत से लोग सिनेमाघर के माहौल और घर में देख लेने की सुविधा के चलते नहीं जाते. बाजार आने वाले, केबल और सी.डी. से दूर रहने वाले और जहां बिजली नहीं गई है, छात्र और पक्के सिनेमची लोग ही दर्शक है. इस दरम्यान भोजपुरी की कच्ची पक्की सभी फ़िल्मों ने कमाई की. लेकिन किसी ने इस बात को नहीं समझा या कोशिश भी की कि गुणवत्ता में निरंतर बढ़ोत्तरी कर के ही इस बाजार को कायम रखा जा सकता है. अभिनय, कथ्य, शिल्प, भाषा और प्रोडक्शन स्तर पर किसी भी स्तर पर भोजपुरी फ़िल्मों में सुधार नहीं देखा जा रहा. इक्क दुक्का को छोड़ ही दें. प्रोडक्शन वैल्यु तो इतनी खराब है कि पूछिये मत, और संदेह भी होता है कि प्रोडक्शन वैल्यु का मतलब भोजपुरी के निर्माता समझते भी हैं. हिन्दी सिनेमा की बेसिर-पैर नकल के साथ दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की नकल, हिंसा और सेक्स परोसते परोसते ऐसा लगता है कि भोजपुरी फ़िल्मों ने दर्शकों को अघा दिया है. संगीत में भी व्यापक गिरावट है. हालिया भोजपुरी फ़िल्मों के गाने उतने लोकप्रिय नहीं हुए. भोजपुरी फ़िल्मों का प्रचार तंत्र अभी भी परंपरागत है. पोस्टर और अखबार के विग्यापन के सहारे प्रचार होता है और सिनेमाघर रिक्शे, जीप, टमटम  आदि पर लाउड स्पीकर घुमाकर प्रचार करते हैं. भोजपुरी के चैनलों पर भी प्रचार नहीं होता. ऐसे में भोजपुरी के अभिनेताओं को स्टार कहलाने का नशा लगा है. उन्होंने अपनी कीमते बेतहाशा बढ़ाई है, फ़िल्म के लागत पर असर पड़ा है और स्टार वैल्यु का बाजार वैल्यु से कोई रिश्ता नहीं दिख रहा फ़िर भी उसको बरकरार रखने का उनका पी.आर. तंत्र जी जान से लगा है. (गनीमत है कि वह अभी वर्चुअल दुनिया में अधिक है जहां स्टारी मद में डुबी तस्वीरें हम देखते हैं आये दिन) लेकिन यह स्टार खुद देखने में अक्षम है कि उनके नीचे की जमीन खिसक रही है.
ऐसा हुआ गज़नी के बाद. गजनी ऐसी फ़िल्म थी जो मास एंटर्टेनर थी और उस समय तक सबसे अधिक प्रिंट के साथ भारत भर में रीलिज हुई थी. फ़िल्म एक साथ मुंबई और दिल्ली और  बगहा जैसे छोटे कस्बे में रीलिज हुई थी. हिन्दी फ़िल्मों के प्रमोशन की आक्रमकाता (आमिर खान की फ़िल्मों की खासकर), उसके प्रति दर्शकों की उत्सुकता और नई फ़िल्म देखने के उत्साह ने हाल मालिक की जेब को भर दिया. अब ऐसी मास एंटरटेनर कहलाने वाली फ़िल्में हाल मालिकों के लिये मुनाफ़े का सौदा हो गई और वह ऐसी फ़िल्में लगाने लगे. हिन्दी सिनेमा भी मसाला फिल्मों की ओर लौटा और ऐसी फ़िल्म बनाने का प्रचलन बढ़ा. सलमान खान की फिल्मों ने इस फ़ेनामेना को भुनाया. दबंग के बाद उनकी सभी फ़िल्में एक साथ हर बार अधिक प्रिंटो के साथ रीलिज हुई और कमाई के आंकड़ों (तथाकथित ही सही) में इन जगहों का भी योगदान रहा. सौ करोड़ वाली फ़िल्में और मास एंटरटेनर बनाने की जो होड़ चली उसमें सभी फ़िल्मों ने इन सिनेमाघरों में कमाई की. गोलमाल, सिंघम, राउडी राठौड़, थ्री इडियट, हाउसफुल २, बोल बचन,  इत्यादि सभी फ़िल्में इन सिनेमाघरों में रीलिज हुई. इसलिये ‘एक था टाइगर’  के लिये वितरकों ने मुंहमागी कीमत इन सिनेमाघरों से ली.  अब ऐसी एंटरटेनर फ़िल्में जिसमें प्रोडक्शन क्वालिटी है और हिट बनाने के लिये बे सिर पैर के सभी फ़ार्मुलों का इस्तेमाल है और जो कामयाब भी हो रही हैं इसने भोजपुरी फ़िल्मों को बाहर रास्ता दिखाया. एक हिन्दी सिनेमा दुसरे के लिये रास्ता छोड़ रही है, भोजपुरी सिनेमा के लिये हाल कम हो रहे है.  दक्षिण की भी एक्शन फिल्में डब होकर इन कस्बों में आ रहीं है और हालीवुड की भी. हिन्दी फ़िल्में हर बार पहले से अधिक प्रिंट के साथ रीलिज होती है और यु.एफ़.ओ. के जरिये भी सिनेमाघरों में पहूंचती हैं. हिन्दी सिनेमा के कमाई  का फ़ार्मूला  है जितना अधिक प्रिंट उतनी अधिक कमाई. भोजपुरी फिल्मों का वितरण तंत्र इस मामले में और भी खराब है. वह एक साथ सभी क्षेत्रों में रीलिज भी नहीं होती. मुंबई, उत्तर प्रदेश, और बिहार में एक ही फिल्म अलग अलग समय पर लगती है. साथ ही,  भोजपुरी सिनेमा जिन सिनेमाघरों में लगता रहा है उसे  कमतर माना जाता रहा है. इसलिये सिनेमाघरों का नवीकरण होने के बाद सिनेमाघर प्रबंधन भोजपुरी सिनेमा लगाने में हिचक रहा है. चित्रागंदा के प्रबंधक ने स्वीकार किया कि भोजपुरी के दर्शक शायद ही ५० रुपया देकर फ़िल्म देखेंगे जबकि हिन्दी सिनेमा लगाने से वो लोग लौट रहें हैं सिनेमाघरो में जो हाल में  सिनेमा देखना छोड़ चुके थे. टिकट के लिये लाईन लग रही है और उन दर्शकों को रोकने के लिये हम सुविधायें बढ़ा रहें  हैं. इसीलिये चित्रांगदा किसी भोजपुरी फ़िल्मों को चलाने के बजाय पिरान्हा और किंग कांग जैसी डब फ़िल्में चला रहा है और ध्रुव टाकिज रगड़ा. एक था टाइगर के साथ निरहुआ कि एक बिहारी सौ पर भारी रिलिज हुइ लेकिन निरहुआ बेचारे एक कमजोर और घिसीपिटी फ़िल्म से एक था टाइगर के सलमान खान, स्टंट और कैटरिना के आकर्षण का मुकाबला कैसे कर पायेंगे.
अब ये समय है कि ‘स्टार’ अपने ‘सुपरस्टारी’ आभा से निकले और क्वालिटी फ़िल्में बनायें. तीन स्टार एक साथ आने या एक बिहारी सौ पर भारी जैसी नारेबाज फ़िल्म बनाने और डकैत, ज्वालामंडी  के रूप में   हिन्दी फ़िल्मों की फ़ुहड़ नकल भोजपुरी फ़िल्मों के व्यवसाय को रसातल में धकेल रही है. वर्चुअल स्पेस पर, अखबारो, पत्रिकाओं में जयगान करने वाले पी.आर. से बच कर भोजपुरी फ़िल्मों के ‘धंधेबाज’ अपने ‘धंधे’ को बचाने की फिक्र करें. हम प्रलाप के सिवा क्या कर सकते हैं.

बुधवार, 11 जुलाई 2012

समय की, समय से आगे की खांटी बिहारी अभिव्यक्ति- भिखारी ठाकुर


  भिखारी ठाकुर ने एक परंपरागत नाट्य रूप का परिष्कार उसे अपनी शैली में ढाला और नाट्य रचनायें की। इनके रंगमंच पर लीला नाट्य, लौंडा नाच, यात्रा, नाचा, नौटंकी का प्रभाव पड़ा जिससे आवश्यकतानुसार सामग्री लेकर इन्होंने अपनी शैली बनाई। जो उनके एक नाटक के आधार पर ‘बिदेसिया’ के नाम से ख्यात हुई। भिखारी ठाकुर उस अवधारणा के प्रतिवादी उदाहरण हैं जो यह मान कर चलता है कि आधुनिक हिंदी रंगमंच जिस समय बन रहा था उस समय पारंपरिक रंगमंच जड़ था और कवायद भर था। नौटंकी के उदाहरण से हम देख सकते हैं कि किस तरह नौटंकी ने समय के प्रवाह में अपने को बदला और समकालीनता से जोड़ा। साथ ही इसने उन प्रश्नों को भी समेटा जो अत्यंत जरूरी थे तथा जिन्हें राष्ट्रीयता, आजादी, एकता इत्यादि प्रश्नों   के समांतर  छोटा मान लिया गया था। तिलक महोदय ने  १८९५ में कांग्रेस के सम्मेलन में किये जाने वाले नेशनल सोशल कांफ़्रेंस पर रोक लगा दी थी।  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उसी समय अपने प्रश्नों से समाज की परिक्षा ले रहे थे और जाति प्रथा के दंश को उजागर कर रहे थे। भिखारी ठाकुर ने नाई जाति जैसे एक पिछड़े और सेवक जाति में जन्म लेकर अपने को चेतन किया और अपने नाटकों से समाज को आभिजात्य को चौंकाया और झकझोरा  साथ ही उनसे सवाल भी किया जो मुख्यधारा की रंगमंच नहीं कर पाई थी। भिखारी ठाकुर ने दस के करीब नाटक लिखे थे और उनका मंचन घूम घूम के किया था। इनके नाटकों में तत्कालीन समाज का यथार्थ चित्र मिलता है। प्रवासी मजदूरों का रोजगार की तलाश में पलायन और उनके वियोग में पत्नियों का विलाप और उस पर समाज की कुत्सित नजर को दर्शाते हुए उन्होंने ‘बहारा बहार अर्थात बिदेसिया’ नाटक लिखा। पलायन की समस्या आज भी भोजपुरी समाज का यथार्थ है और भिखारी के समय से कई गुना बढ़ गई है। ‘भाई विरोध’ में संयुक्त परिवार के बिखराव की कहानी थी। और ध्यान देने की बात यह है कि इसमें इन्होंने पात्रों के नाम मनोवृतियों  के नाम पर रखे हैं। भारतेंदु ने भी अपने नाटक ‘भारत दुर्दशा’ में जयशंकर प्रसाद ने ‘कामना’ में और ‘प्रबोध चंद्रोदय’ में यह परंपरा मिलती है।  ‘बेटी वियोग’ में पैसा लेकर बेटी का बेमेल विवाह करने की समस्या को दिखाया गया है जो उस समय के निर्धन निम्न जातीय समाज में प्रचलित था। ‘कलयुग प्रेम’ में नशाखोरी और वेश्यागमन का, ‘गंगा असनान’ में घर के बुजुर्ग के प्रति निरादर का, ‘विधवा विलाप’ में विधवा की समस्या को उठाया गया। तात्पर्य यह कि उनके सभी नाटक किसी ना किसी समस्या से आधारित है। आश्चर्य जनक रूप से इनके नाटक ‘गबर घिचोर’ की साम्यता बर्तोल्त ब्रेख्त के नाटक ‘काकेशियन चाक सर्किल’ से मिलती है। साथ ही अपनी ही कोख पर अधिकार ना रखने वाली स्त्री के कोख पर उसके अधिकार को स्थापित करती है। गीत और नृत्य से युक्त शैली में इन नाटको का मंचन होता था। भिखारी अपने दल के निर्देशक भी थे और अभिनेता भी थे। इस मानी में वे एक विरल प्रतिभा थे। समाज से जुड़ी समस्याओं की केन्द्रियता का एक कारण यह भी था कि भिखारी रोजगार के लिये बंगाल में रहे थे बंगाल उन्हीं दिनों सामाजिक उथल पुथल और जागरूकता का केंद्र था। भिखारी इससे कैसे अछूते रह सकते थे।  जावेद अख्तर खां भिखारी ठाकुर के बारे में  कहते हैं  “दरअसल वे नवजागरणकालीन चेतना की खांटी बिहारी अभिव्यक्ति हैं”  “वे अपने ग्रामीण परिवेश से बाहर दुनिया देखने निकले और नये विचारों के साथ शहर (कलकत्ता) से लौटे थे, लेकिन इन विचारों को उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के हिसाब से अनुकूलित किया।(चंद्रशेखर 2011: 29) वैचारिक अंतर्वस्तु का एक स्रोत स्थानीय अनुभव था अर्थात कृषक समाज के भौतिक जीवन के ठोस अनुभव से और दूसरा बंगाल के समाज सुधार अंदोलनों से प्रभावित मध्यवर्ती, सुधार चाहने वाले मध्यवर्ग की आकांक्षाओं से लिया गया था।(चंद्रशेखर11: 41)चुंकि समाज सुधार आंदोलनों का भी केंद्र नारी समस्या ही थी इसलिये भिखारी के नाटकों की केन्द्र में भी नारी है। एक सामंती समाज में हाशिये की जाति होकर नारी की समस्या को उठाना समय से आगे की क्रांतिकारीता थी इसीलिये वे उस समाज की आंखो में खटके भी। उन पर हमले हुए, उन्हें नीचा दिखाया गया। लेकिन भिखारी इन सबके बीच अपनी कला को जन जन तक पहूंचाते रहे। चुंकि साहित्यिक आभिजात्य रंगमंच पारंपरिक रंगमंच से दूरी बनाकर चल रहा था तो भिखारी को भी मुख्यधारा के रंगमंच से बाहर समझा गया। वैसे भी भिखारी ठाकुर एक जनभाषा में नाटक कर रहे थे, भोजपुरी जैसी बोली में, जिन्हे हिंदी के सामने आत्मसमर्पण कर देना पड़ा था।  राहुल सांकृत्यायन ने ठीक ही भिखारी को अनगढ़ हीरा  कहा था क्योंकि वे ‘आधुनिक शिक्षित’ नहीं थे जो अपनी कला को आधुनिक मूल्य पर परिष्कृत कर पाते । बड़ी नाक वाले दोष सुंघते रहे भिखारी अपना नाटक करते रहे।

बुधवार, 30 मई 2012

संदर्भ का संगीत- गैंग्स आफ़ वास्सेपुर


‘जिया हे बिहार के लाला’ गीत को गैंग्स आफ़ वास्सेपुर के सिग्नेचर गीत की तरह प्रचारित किया जा रहा है. यह गीत आकर्षित करता है लेकिन यह माहौल को अभिव्यक्त करने वाला और मूड बनाने वाला गीत है. शायद इसीलिये इंटरनेट पर इस गीत को पहले पेश किया गया. ताकि मूड बन जाये और वास्सेपुर को हम थोड़ा जान लें. इसके बाद चटनी गीत हंटर आया, इसमें एक चुहल है और बहुत गौर से सुनेंगे तो एक दूसरा अर्थ भी निकलेगा लेकिन वहीं निकाल पायेंगे जो ‘बकैती’ में सक्षम है. गैंग्स आफ़ वास्सेपुर का सबसे चौंका देने वाला और छू लेने वाला गाना ‘हमनी के छोड़ के दुआरवा ए बाबा’ गीत है. मैंने इस गीत को सुना और हतप्रभ रह गया. ऐसी आवाज, ऐसा शब्द अब तो हम अपने अंचल में भी नहीं सुन पाते. भोजपुरी को छवि को विकृत कर देने वाले और उसके चटकारेपन को मुख्य भाव बना कर पेश करने वाले गीतों के बीच ऐसा भी गाना भोजपुरी में हो सकता है यह शायद बहुत भोजपुरियों ने भी नहीं सोचा होगा. मेरे लिये, यह इस अलबम का सबसे खास गाना है. जिसे मैं अब तक अनगिनत बार सुन चुका हूं और इसके साथ फ़िल्म के अन्य गानों को भी कई कई बार सुन चुका हूं. शब्द इस गीत की जान है ही जिस मौलिकता में इसे लिपिबद्ध किया गया है वह भी सराहनीय है. इस गीत में केवल हारमोनियम है जिसके साथ हम एक किशोर गायक की आवाज सुन पा रहें हैं, जो तन्मयता के साथ शब्द को मर्म देता है, मसलन ‘…सुनसान भईली डगरिया ए बाबा/ कि आ रे बाबा निमिया हो गईली पतझार/ कवन बनवा माई गईली हो…’ इस आवाज ने शब्दों में बड़ी सहजता से तलाश, दु:ख और बेचैनी को भर दिया है. मुझे याद नहीं आता कि मैंने भोजपुरी में आखिरी बार कब ऐसा मार्मिक गीत सुना था.  गायक की आवाज का जो ठहराव है वह तो लगभग भोजपुरी संगीत से गायब हो चुका है, वहां गति ही मुख्य है. यह गीत ऐसा है जो बहुत कुछ लिखने के लिये उकसा रहा है लेकिन अगले गानों पर चलते हैं.
‘सूना कर के घरवा’ एक बिरहा गीत है जिसमें पलायन करने को बाध्य पुरुषों के विरहणियों का दर्द है. जो बहुत हद तक भोजपुरी समाज का यथार्थ रहा है. गांवो के चौपालों और कीर्तन मंडलियों पर इस प्रकार के गुंजने वाले गीतों की छवि इस गीत में मौजुद है. भोजपुरी में ‘पुरबी’ गीतों की एक परंपरा ही है. और कोईलरी में जाने वाले मजदुर भी इन गीतों के प्रसंग आते हैं जो घर छोड कर चले गये हैं लेकिन उनकी कोई खबर घर तक नहीं पहूंचती. इस गीत को भी स्वाभाविकता में मुद्रित किया गया है. एक अन्य दुर्लभ गीत है नटुआ नाच का पहिले प्राण था’. इस गीत को अन्य ध्वनियों के साथ मिश्रित किया गया है, इससे कुछ शब्द समझ में नहीं आते. नटुआ नाच की लुप्त होती जा रही गायन शैली को इसमें पकड़ा गया है. इस गीत में गायक के आवाज का चढ़ाव सुनने लायक है जो अन्य ध्वनियों के साथ मिलकर एक वातावरण रचता है. ‘वुमानिया’ गीत भी रोचक है जो एक समूह गीत हैं. इसमें भी डिजिटल ध्वनियों को आवाज के साथ मिश्रित कर के प्रभाव पैदा किया गया है. यह विवाह शादी के समय गाया जाने वाला गारी गीत की तरह लगता है जो पूर्वांचल में गाया जाता है. गीत के बीच में आया जाने वाला ओ ओ ओ हो ओ का जो आलाप है वह गाने को खास बनाता है.  भुस की डेरी में राई के दाना’  में शब्दों का संयोजन प्रभावी है जो अन्योक्ति की तरह है और  तलाश के असफ़ल हो जाने की नियति को मनोरंजक ढंग व्यक्त करता है. इसमें गायकों की आवाज भी काफ़ी भिन्न है. मनमौजी’ एक प्रेमगीत है जो अभिसार को उत्सुक नायिका के भाव और उत्साह को व्यक्त करता है. खुले बाजुबंद और फ़टे काज में संभल के चलने वाले इस गाने को गायिका ने बेलौस होकर गाया है. पीयुष मिश्र के गाये और लिखे  ‘इक बगल में चांद होगा’ आशा का गीत है जिसमें मौत को ठेंगा दिखाने, उठ खड़े होने, रोटी और लोरी के ऊपर नींद को तरजीह देने की बात की गई है. अपनी आवाज से पीयुष मिश्रा शब्दों में मर्म को बुनते हैं जो सुकून देता है.
स्नेहा खानवलकर ने संगीतकार के अपने अब तक के सफ़र में काफ़ी आश्वस्त किया है. मौलिकता के साथ खूबी यह है कि वह संगीत को स्टुडियो के कृत्रिम सरंचना से बाहर निकाल कर खुले में ले आईं हैं. एम.टी.वी. पर आ रहे कार्यक्रम ‘साऊंड ट्रिपिन’ में संगीत की खोज की उनकी यात्रा, रचनाशीलता और रचनाशीलता की बेचैनी की यात्रा है. वास्सेपुर के संगीत में भी इसी मौलिक आवाज की खोज की बैचेनी और उसको दर्ज करने का प्रयास साफ दिखता है. उन्होंने संगीत के स्वर में आवाज और शब्द को गुम नहीं होने दिया है. लोकगीतों के साथ बरती गई उनकी संजीदगी से कम से कम बिहार और भोजपुरी के संगीतकारों को प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होंने तालाब को गंधा दिया है. अनायास ही स्नेहा ने भोजपुरी संगीत की ताकत को उभार दिया है. गीतों मे जहां वे आधुनिक ध्वनियों को मिश्रित करती है वहां भी उन्होंने मौलिकता को कायम रखा है. असली को दर्ज करने का यह प्रयास सराहनीय है . स्नेहा ने दरसल कुछ ऐसी आवाजों का और संगीत का दस्तावेजीकरण कर दिया है जो भविष्य में संभवतः ना रहे.
फ़िल्म संगीत को फ़िल्म की सरंचना में घुलना होता है. वैसे यह अनिवार्य नहीं है क्योंकि हमेशा गीतों को एक अतिरिक्त आकर्षण तत्व की तरह इस्तेमाल किया जाने का इतिहास भी है.(हिन्दी और भोजपुरी सिनेमा में) लेकिन अनुराग कश्यप की फ़िल्मों में ऐसा नहीं है. गुलाल और देव डी का संगीत याद कीजिये जहां संगीत के बिन आप फ़िल्मों की कल्पना नहीं कर सकते, वह अंतर्वस्तु में घुले हुए हैं. वासेपुर में भी भोजपुरी अंचल के संगीत को जिस तरह स्नेहा खानवलिकर ने तीन साल के शोध और मेहनत से पूरी अलबम में गुंथा है वह आगे की कहानी कह देता है कि फ़िल्म के वातवरण में यह गीत किस तरह रहेंगे. अब इंतजार फ़िल्म का है जिसमें हम इन गीतों की बुनावट को देखेंगे.
वैसे यह जगह नहीं है लेकिन फ़िर भी स्नेहा खानवलिकर जैसी युवा संगीतकार असली धुन असली आवाज और असली संगीत की खोज कर लेती हैं जो फ़िल्म की कहानी के संदर्भित अंचल से संबंधित होता है लेकिन भोजपुरी फ़िल्मों के संगीतकार ऐसा क्युं नहीं करते? कुछ अपवादो को छोड़ दें तो भोजपुरी फ़िल्मों का संगीत अब कृत्रिम ध्वनियों से बजबजा गया है. वैसे हिन्दी में भी यह परंपरा  संदर्भीकरण की परंपरा कम ही रही है. स्नेहा हिन्दी में भी अपवाद की तरह हैं.

गुरुवार, 29 मार्च 2012

सफ़र के कुछ बिखरे हुए बिंब...

बैंग्लोर से शिमोगा की बसयात्रा के दौरान पहला पड़ाव

बस से बाहर झांकने का नजारा

शिमोगा बस अड्डे के बाहर

सागर में मेरा कमरा

नीनासम मेस का भोजन

पत्ता नहीं है केले के पत्ते जैसा है

हेग्गुड़ु का चौक जिसे सर्किल बोलते हैं

सेमिनार कक्ष के बाहर बना अल्पना

यक्षागान का ग्रीन रूम

अंतिम पंकित में खड़ा हूं..और यह तंबु का भी पिछला हिस्सा है

मंच के पास से भीड़ का नजारा

मंच पर प्रदर्शक

बैंग्लोर के रेस्टोरेंट में मैग्लोर की मछली

तिरुपति का विहंगम दृश्य

अरूंधती नाग

रंग शंकरा

बैंग्लोर का ट्रैफ़िक

जोग जल प्रपात

डेविड, मैं, बालकृष्ण, विनय, प्रवीण और ड्राईवर, मथुरा जी फ़ोटो ले रहें हैं.

यहां सेविंग कराया..यहीं पे लोहिया जी की तस्वीर लगी ह

नीनासम पुस्तकालय, यहां चप्पल उतार कर अंदर जाने का नियम है

नीनासम प्रेक्षागॄह

अल्पना रोज बदल जाता था

नीनासम परिसर
अल्पना फ़िर बदल गया



यक्षगान का बाक्स आफ़िस

इस दुकान से लगभग सभी ने खरीददारी की, इसमें बिकने वाले कपड़े यहीं बनते हैं
वापसी
हेग्गुड़ु में हुए सेमिनार के लिये की गई यात्रा का कुछ चित्रात्मक वृतांत...शब्द में भी दर्ज करने की कोशिश जारी है...